ईसीआर ने सभी 12 की-मैनों को जीपीएस से किया लैस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे की ओर से बारह पेट्रोलमैनों/ की- मैनों को जीपीएस ट्रैकर से लैस कर दिया गया। मालूम हो कि इस सुविधा से ट्रैक में खराबी होने की सूचना बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। यही नहीं खराबी वाले स्थान का भी पता लग जाएगा। ताकि तत्काल खराबी को दूर कर रेल यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके।
रेलवे की ओर से ट्रेनों के संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रैक की निगरानी, कोई खराबी होने की दशा में सूचना देकर उसे जल्द ठीक कराने को लेकर उसकी ओर से पुख्ता जतन किया गया है। महकमें के अनुसार ट्रैक में कोई खराबी होने पर की- मैन के द्वारा डिवाइस का बटन दबाते ही कंट्रोल रूम को तुरंत ही सूचना मिल जाएगी।
इसमें खराबी वाले स्थान की लोकेशन का भी पता चल जाएगा। ऐसे में अगर कोई ट्रेन उक्त ट्रैक पर होगी तो उसे तत्काल रोक दिया जाएगा। इसके बाद जल्द पटरी की खराबी को दूर करने की कवायद की जा सकेगी।यही नहीं इस व्यवस्था से अधिकारी हर समय की- मैनों की ड्यूटी की लोकेशन भी जान सकेंगे। पीडब्लूआई दिलीप कुमार ने बताया कि रेल लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारियों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) उपकरण उपलब्ध कराया गया है। इस उपकरण में शार्टकट बटन होते हैं।
डिवाइस पर कॉल कर वस्तु स्थिति से अवगत हो सकते हैं
संबंधित बटन दबाते ही रेलवे कंट्रोल, पीडब्लूआई एवं वरिष्ठ अधिकारियों को मैसेज मिलता है। इसके आधार पर संबंधित अधिकारी इस डिवाइस पर कॉल कर वस्तुस्थिति से अवगत हो सकते हैं। बताया कि इससे की- मैनो की मॉनिटरिंग वेबसाइट के माध्यम से की जा रही है।इस ऑनलाइन मॉनिटरिंग से उनके रियल टाइम लोकेशन,पेट्रोलिंग गति आदि निकाल सकते हैं।
ये सामान दिए जाते हैं
पीडब्लूआई ने बताया कि पेट्रोलिंग के लिए की- मैनो/पेट्रोलमैनों को पीपीई किट जिसमें सेफ्टी हेलमेट,माइनर लाइट,सेफ्टी शूज,टूल किट बैग,ट्राई कलर टार्च,लाल एवं हरा झंडी,तीन सेल इलेक्ट्रिक टार्च,नंबर प्लेट, स्पैनर, पेट्रोल चार्ट)आदि दिए जाते हैं ।