दुबई जाएगी ग़ाज़ीपुर की हरी मिर्च, 260 रुपये प्रति किलो है दाम; किसानों को होगा मुनाफा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, ग़ाज़ीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण के बाद करखियांव स्थित इंटीग्रेटेड पैक हाउस से सोमवार को हरी मिर्च, नींबू व पपीता विदेश भेजा जाएगा। ग़ाज़ीपुर के किसान उत्पादक संगठन की तरफ से पहली खेप डेढ़ टन मिर्च की भेजी जाएगी। इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ही पैक हाउस का लोकार्पण किया है।
अब कृषि उत्पादों को विदेशी बाजार में भेजने का सिलसिला शुरू हुआ है। ग़ाज़ीपुर के किसान उत्पादक संगठन के निदेशक रामकुमार राय के मुताबिक, रमजान में खाड़ी देशों (दुबई, शारजाह, ओमान और कतर) में हरी मिर्च, नींबू और पपीता की मांग ज्यादा रहती है। सोमवार करखियांव पैक हाउस से शारजाह के लिए डेढ़ टन हरी मिर्च भेजी जाएगी। इसके लिए एपीडा और मंडी समिति के अधिकारियों से बात की गई है।
किसानों को अच्छा मुनाफा
ग़ाज़ीपुर की जो मिर्च बाजार में 30 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रही है, उसे किसानों से 40 रुपये में खरीदा गया। इसका मतलब है कि प्रति किलोग्राम मिर्च के पीछे किसानों को 10 रुपये का फायदा हुआ है। विदेश भेजने में कस्टम, ग्रेडिंग और पैकिंग खर्च समेत कुल 94 रुपये खर्च आते हैं। यही मिर्च दुबई में 260 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकती है।
अब 24 घंटे में विदेशी बाजार में होगी मिर्च
उत्पादक संगठन के निदेशक राम कुमार ने बताया कि अब 24 घंटे में मिर्च विदेश पहुंच जाएगी। पहले ऐसा नहीं होता था। यही मिर्च भेजने में पांच दिन लग जाते थे। इससे लागत का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता था। मिर्च की गुणवत्ता प्रभावित होती थी।