Today Breaking News

विद्युत कर्मियों की हुई जीत, काम पर लौटे बिजली कर्मचारी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियों पिछले तीन दिनों से कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए थे जिसमे बिजली बेवस्था पूर्ण रूप से ललखड़ा गई थी। 

जिसमे आमजनता भी बिजली को लेकर सड़क पर उतरने को बेबस थी, वही जिला प्रशासन का भी हाथ पाव फूल गया था विद्युत सप्लाई को लेकर,इधर विद्युत कर्मी अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में हड़ताल किए हुवे थे जो आज ऊर्जा मंत्री एवम संघर्ष समिति की उच्चस्तरीय वार्ता हुई जिसमें विद्युत कर्मियों के सभी मांगों का तत्काल निस्तारण करने का आदेश उर्चा चैयरमैन एम देवराज को ऊर्जा मंत्री द्वारा दिया गया। 

वही जिला संयोजक निर्भय सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री द्वारा किए गए वार्ता में सबसे महत्वपूर्ण निर्देश देते हुवे  कहा कि जितने भी विद्युत कर्मियों एवम अधिकारियों पर हड़ताल के दौरान बर्खास्तगी एफआईआर सहित तमाम कार्यवाही हुई है सभी लोगो के ऊपर हुई कार्यवाही वापस ली जाती है। वही ऊर्जा मंत्री के आदेशों का विद्युत कर्मियों ने जमकर स्वागत किया। जिला सह संयोजक मिथिलेश यादव ने बताया की जनहित को देखते सभी विद्युत कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में कार्य पर लगा दिया गया है जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो जायेगी। 

वही विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिवदर्शन ने विद्युत कर्मियों को संबोधित करते हुवे आश्वस्त किया की आप लोग अपने अपने कार्य पर तत्काल लौट कर विद्युत आपूर्ति चालू करे एवम मार्च माह को देखते हुवे राजस्व की बढ़ोतरी करने हेतु अपना अपना कार्य संपादित करे जल्द ही हम लोगो के 14 सूत्रीय मांगों को क्रियांवत कर दिया जायेगा एवम जल्द ही जिलाधिकारी महोदया से मिलकर विद्युत कर्मियों पर हुई कार्यवाही सब वापस करा दिया जायेगा।

हड़ताल में शामिल मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह,मनीष कुमार,आशीष चौहान,हेमंत सिंह सहायक अभियंता शेखर सिंह,कमलेश प्रजापति,संजीव भास्कर,सुधीर कुमार,मिठाई लाल,सत्यम त्रिपाठी अवर अभियंता तपस कुमार,अविनाश सिंह,रोहित कुमार, नीरज सोनी,मिथिलेश यादव,प्रमोद यादव सहित विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

'