गाजीपुर में विजिलेंस टीम ने चलाया बिजली चेकिंग अभियान, 19 पर बिजली चोरी की एफआईआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शहर क्षेत्र के मोहल्ला झींगुर पट्टी, तुलसिया का पुल, मिश्रवालिया, चंदनवाहा, खजुरिया, मोहम्मदपुर चट्टी में अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह एवं सहायक अभियंता सुधीर कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 66 घरों को चेक किया गया। 19 लोग अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ विजिलेंस थाना रौजा पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
वहीं 10 हजार से उपर के 21 बकायेदारों का लाइट केबल पोल से खोल दिया गया है। 26 लोगों से बकाया बिल 7 लाख 56 हजार वसूल कर जमा कराया गया। अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह ने बताया कि जिनकी भी केबिल पोल से खोली गई है, अगर बिना बकाया बिलों का भुगतान किए केबिल जोड़ी, तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की बकाया 10 हजार से ऊपर वाले उपभोक्ता जल्द भुगतान कर दें।
जिन्होंने अभी तक कनेक्शन नहीं लिये हैं, वे लोग तत्काल झटपट पोर्टल पर अपना आवेदन कर सरल तरीके से बिजली कनेक्शन लें। कोई भी उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ न करे। जांच के दौरान पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग टीम में अवर अभियंता अमित गुप्ता सहित मीटर रीडर, संविदा कर्मी, डिस्कनेक्शन टीम मौजूद रही।