Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 12 के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर विद्युत उपखंड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की ओर से विद्युत चोरी व बकाया बिल भुगतान के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 12 के खिलाफ चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया। जबकि 13 उपभोक्ताओं से सवा लाख की बकाया राजस्व की वसूली की गई। एक दर्जन से अधिक बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गये। अभियान के चलते लोगों में अफरा तफरी मची रही।

रेवतीपुर उपखंड अधिकारी प्रवीन मौर्या के नेतृत्व में क्षेत्र के सुहवल, ढढनी, रेवतीपुर, असांव, सोनवल, बहलोलपुर, डुहियां सहित अन्य गांव में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्रवाई की जद से बचने के लिए लोग कटिया कनेक्शन उतारने में लग गए। वहीं महकमें के अनुसार चालू वर्ष के जनवरी से लेकर 14 मार्च तक कुल 70 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि डेढ करोड़ के करीब वसूली हुई। 400 के आसपास बड़े बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन के साथ ही 250 नये कनेक्शन भी दिए।

एसडीओ प्रवीन मौर्य ने बताया कि रेवतीपुर उपखंड के तहत चार विद्युत सब स्टेशन क्रमशः रेवतीपुर, ढढनी, ताडीघाट एवं नवली विद्युत सब स्टेशनों के तहत 16 फीडर हैं। इसके अन्तर्गत करीब 50 गांव हैं, जहां 17 हजार के करीब विभिन्न तरह के उपभोक्ता हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न फीडरों से लगातार लाइन लॉस की शिकायत मिल रही थी। जिससे पॉवर कॉरपोरेशन एवं प्रबंध निदेशक के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

एसडीओ ने उपभोक्ताओं को चेताया कि विद्युत चोरी न करें। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अनुसार, क्षेत्र में अभी करीब चार हजार ऐसे उपभोक्ता हैं। जिन्होंने अभी तक मीटर नहीं लगवाया है। यही नहीं सैकडों ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर विभाग का करोड़ों का भारी भरकम राजस्व बकाया है। इस अवसर पर अवर अभियंता आशीष कुमार, बाबू खान, पवन सिंह, शहजाद, सद्दाम, सलीम, संजय, महादेव व हीरालाल आदि मौजूद रहे।

'