Today Breaking News

गाजीपुर में डीएम-एसपी सांसद निरहुआ के गांव पहुंचे, कहा- किसी के बहकावें में ना आएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का गांव टड़वा टप्पा सौरी होली के दिन से सुर्खियों में है। होली के दिन निरहुआ के करीबियों और दलित युवकों के बीच मारपीट के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बीती रात एक बार फिर तनाव बढ़ता देख पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। आज खुद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह टड़वा टप्पा सौरी पहुंचे और ग्रामवासियों के साथ शांति समिति की मीटिंग की।

अधिकारियों ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए अपील की। एसपी ने लोगों से अपील किया कि ग्रामवासी किसी के भी बहकाने में न आएं। उनके साथ किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिस पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

पुलिस सत्ता संरक्षित अपराधियों पर हाथ नहीं डाल रही

निरहुआ के गांव में दलितों के साथ मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था अत्यंत खराब है। अपराधी बेलगाम और बेखौफ होकर खुलेआम दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सत्ता संरक्षित अपराधियों पर हाथ नहीं डाल पा रही है।

'