गाजीपुर में सामूहिक विवाह में 267 जोड़ों की हुई शादी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में पूरे विधि विधान से आयोजित किया गया। शादी समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप जलाकर और मां सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सामूहिक विवाह योजना में जनपद के समस्त विकास खण्डो और नगर पालिका/नगर पंचायत के कुल 267 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें 4 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह कराया गया।
वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं
जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव विवाहित जोड़ों के खाते में ऑनलाइन माध्यम से बटन दबाकर 35-35 हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर कर दी। जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र एवं पौधा रोपण हेतु फलदार वृक्ष का पौध दिया गया। सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामना दी।
मां-बाप का सपना पूरा कर रहे हैं
मुख्य अतिथि सपना सिंह ने नव विवाहित वर-वधुओं को आर्शीवाद देते हुए कहा कि नव विवाहित जोड़ों ने 7 फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है उसे आजीवन निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने इस योजना के माध्यम से गरीब, मजदूर एवं असहाय परिवारों को इसका लाभ दिया है। हर मां बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी का विवाह हो। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उनके सपनों को पूरा करने के लिए सामूहिक विवाह को भव्यता प्रदान कर रहे हैं।
यह बहुत ही सार्थक प्रयास है
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम महिलाओं के प्रति समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए एक बहुत ही सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर तमाम जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।