Today Breaking News

गाजीपुर जिला जज ने डीएम-एसपी के साथ जेल का किया निरीक्षण, बैरकों की कराई तलाशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की तलाशी ली। परिसर, कार्यालय व मेस आदि की साफ सफाई का जायजा लिया। अफसरों ने जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने व साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए।

जिला जज, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पुलिस बल के साथ बुधवार को जिला कारागार पहुंचे। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कैदियों की समस्याओं और सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

रसोई घर का निरीक्षण किया

अधिकारियों ने कारागार मे रसोई घर का भी निरीक्षण किया। साथ ही भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल का प्रवेश न होने पाये। इसके लिए रोस्टर बनाकर चेकिंग अभियान चलाकर चेक किया जाये। इसके अतिरिक्त महिला बन्दी गृह में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

'