Today Breaking News

गाजीपुर सिटी स्टेशन से सोनवल के बीच बेधड़क दौड़ा डीजल इंजन, मनोज सिन्हा ने दी बधाई - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेल विस्तारीकरण परियोजना के तहत सिटी स्टेशन से सोनवल तक 9.500 किमी लंबी करीब 1766 करोड़ की बहुप्रतिक्षित परियोजना का डीजल इंजन ट्रायल रन हुआ।

शनिवार की देर शाम डीजल इंजन बेधड़क सिटी स्टेशन से सोनवल पहुंचा। उसके बाद सोनवल से सिटी स्टेशन की ओर रवाना हुआ। इस उपलब्धि पर रेलवे के अधिकारियों, इंजिनियरों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सिटी स्टेशन पर सीपीएम विकास चंद्रा ने नारियल फोड़कर ट्रायल के लिए इंजन को रवाना किया। डीजल इंजन 10 से 15 किमी की रफ्तार से सिटी स्टेशन से 6:35 मिनट पर सोनवल के लिए रवाना हुआ। 7ः45 मिनट पर एक घंटा 10 मिनट में डीजल इंजन सोनवल स्टेशन पहुंचा। उसके बाद फिर सोनवल से सिटी स्टेशन के लिए रवाना हो गया।

इस ट्रायल रनको देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भारी उमड़ी रही। लोग इस पल को मोबाइल में कैद करने में लगे रहे। महकमा के अनुसार, मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में इलेक्ट्रिक इंजन का भी ट्रायल होगा। जबकि 28 मार्च को इस नई रेल लाइन का सीआरएस सुनिश्चित है।

उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों परियोजना का उद्घाटन होना संभावित है। इसके बाद नई लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। शनिवार को ट्रायल से पहले रेलवे के उच्चाधिकारियों व तकनीकी टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक बार मोटो ट्राली से रेल लाइन का निरीक्षण किया। संतुष्ट होने के बाद ही डीजल इंजन के ट्रायल को पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने रेलवे के अधिकारियों के साथ परियोजना का मोटो ट्राली से निरीक्षण किया। मालूम हो कि इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 नवंबर 2016 को रखा था। जिसके करीब छह साल बाद पहले चरण की परियोजना पूरी हुई। इस अवसर पर आरबीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा, पीडी जीवेश ठाकुर, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर बधाई दी

पूर्व रेल राज्य मंत्री और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को ताड़ीघाट-मऊ नई रेल लाइन के डीजल इंजन से सफल ट्रायल होने पर जनपदवासियों को ट्वीट कर बधाई दी अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि लगन अगर सच्ची हो तो बन जाते है सेतु जल पर, इतिहास उन्हीं का होता है, जो रखते पांव अनल पर। आगे उन्होंने लिखा कि गाजीपुर वासियों का स्वप्न हुआ साकार साक्षी हैं मां गंगा की लहरें। जुड गया गाजीपुर ताड़ीघाट। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। दरअसल, मनोज सिन्हा के रेल राज्यमंत्री रहने के दौरान ही ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना को मोदी सरकार में मंजूरी मिली और प्रधानमंत्री ने नवंबर 2016 में परियोजना की अधारशिला रखी थी।

'