Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी हिस्ट्रीशीटर कमलेश सिंह के मकान पर चला बुलडोजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सदर कोतवाली स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह के मकान और दुकानों पर बुलडोजर चल रहा है। बीते मई 2022 में ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था। इसी मकान में वाणिज्यकर कार्यालय भी था। शनिवार को डीएम के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से इस कार्यालय को खाली करवाया गया। आज मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौजदू रहे।

किसी जमाने में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्व0 कमलेश सिंह के मकान में चल रहे वाणिज्य कर कार्यालय को आनन फानन आईआरटी छात्रावास परिसर में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं मोहम्मदाबाद के डॉक्टर एमए अंसारी इंटर कॉलेज की चारदीवारी को ध्वस्त किया जा रहा है।

इंटर कॉलेज की बाउंड्री रास्ते पर थी बनी

रविवार कि सुबह 6:30 बजे से ही अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री गिराने का काम शुरू हो गया। जेसीबी की मदद से अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री गिराई गयी। इस मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही। इस अभियान को लेकर सीओ मुहमदाबाद हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि तहसीलदार कोर्ट से यह आदेश पारित किया गया था कि अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री रास्ते पर बनी हुई है । उन्होंने बताया की भीतर जमीन बंजर के तौर पर चिन्हित है । वह सरकारी जमीन है। बाउंड्री बनाकर जमीन तक जाने में अवरोध पैदा किया गया, तहसीलदार कोर्ट के आदेश के क्रम में रविवार को गिरा दिया गया है। बाउंड्री 45 फीट लंबी और 9 फीट ऊंची थी। सुबह 6:30 बजे से अभियान शुरू कर 7:30 बजे तक बाउंड्री को गिराने का काम किया गया। मुहम्मदाबाद सर्किल के अलावा कासिमाबाद सर्किल के थानों की फोर्स भी मौजूद थी।

बताते चलें कि अंसारी इंटर कॉलेज के वर्तमान में प्रबंधक अफजाल अंसारी हैं। अफजाल अंसारी 2019 में बीएसपी-एसपी के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़े थे। वह मनोज सिन्हा को हराकर सांसद निर्वाचित हुए थे। मुख्तार अंसारी अफजाल अंसारी के बड़े भाई हैं।

सुबह ही गरजा अवैध मकान पर बुलडोजर

जिला प्रशासन का बुलडोजर आज सुबह तड़के से ही चल रहा है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे, पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह, प्रधान का गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित फुल्लनपुर क्रॉसिंग पर करोड़ों रुपये की कोठी और दुकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया था, जिसका नक्शा पास नहीं था। मई 2022 को इसके गिराने का आदेश जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा पूर्व में दिया जा चुका था, लेकिन दो दशक से यहां पर व्यापार कर और बाद में वाणिज्य कर कार्यालय स्थापित था। जिसकी वजह से इस मकान के ध्वस्तीकरणकरण की कार्रवाई नहीं हो रही थी।

शनिवार ( 4 मार्च) को वाणिज्य कर कार्यालय को जिलाधिकारी गाजीपुर के नोटिस दिए जाने के बाद खाली कर दिया गया। इस मकान के अन्य किरायेदारों को भी कल ही खाली करवाकर आज सुबह तड़के से ही भारी फोर्स लगाकर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।

वाणिज्य कर के कार्यालय को आई.आर.टी. छात्रावास परिसर में किया गया शिफ्ट

डिप्टी कमिश्र जी.एस.टी. सुनील कुमार के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग स्थित भवन जिसमें वाणिज्य कर (वस्तु एवं सेवा कर) का कार्यालय स्थित था, जिलाधिकारी के पूर्व के आदेशो के अनुक्रम ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में है, उक्त भवनों के ध्वस्तीकरण के प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से वाणिज्य कर कार्यालय के अभिलेखों एवं फर्नीचर आदि को आई.आर.टी. छात्रावास परिसर में स्थानान्तरित किया जा रहा है।

कमलेश सिंह पुराने हिस्ट्रीशीटर

सूत्रों का मानना है कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक स्वर्गीय कमलेश सिंह, प्रधान गाजीपुर के सैदपुर थाना अंतर्गत डहन गांव के निवासी थे, और पुराने हिस्ट्रीशीटर थे। इनका जेल में बंद माफिया मोख्तार अंसारी गैंग से संबंध था। इनके ऊपर यह कार्रवाई बहुत पहले ही हो जानी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो रहा था, जो आज 5 मार्च को सुबह से प्रारंभ कर दी गई है। मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भारी जमावड़ा है।

'