ग़ाज़ीपुर में मुख्तार के करीबी के मकान की चल रही ध्वस्तीकरण प्रक्रिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. किसी जमाने में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्व. कमलेश सिंह के मकान में चल रहे वाणिज्य कर कार्यालय को आनन फानन आईआरटी छात्रावास परिसर में शिफ्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह के उक्त मकान के ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के तहत बताई जा रही है।
डीएम के आदेश पर चल रही ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया
डिप्टी कमिश्र जी.एस.टी. सुनील कुमार के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग स्थित भवन जिसमें वाणिज्य कर (वस्तु एवं सेवा कर) का कार्यालय स्थित था, जिलाधिकारी के पूर्व के आदेशो के अनुक्रम ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में है, उक्त भवनों के ध्वस्तीकरण के प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से वाणिज्य कर कार्यालय के अभिलेखों एवं फर्नीचर आदि को आई.आर.टी. छात्रावास परिसर में स्थानान्तरित किया जा रहा है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यालय स्थानान्तरण की प्रक्रिया में मौके पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाराणसी जोन प्रथम वाराणसी प्रिंस कुमार, एजेशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (वि0अनु0शा0) वाराणसी जोन प्रथम वाराणसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, शमशेर जमदग्नि एवं वाराणसी जोन के अन्य टैक्स वार एशोसियेशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता तथा व्यापार मण्डल गाजीपुर के पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यालय शिफ्टिंग की प्रक्रिया सभी के सहयोग से रात तक जारी रही।