गाजीपुर में त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क, सीओ ने आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में होली, शबे बरात और रमजान के पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। लोगों से त्योहारों को सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की जा रही है। रामलीला मैदान देवकली में गाजीपुर सदर के सीओ गौरव कुमार और रामपुरमाझां के थानाध्यक्ष संतोष राय, चौकी इंचार्ज अजय कुमार पाण्डेय, देवचंदपुर चौकी इंचार्ज संजय कुमार सरोज ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभाकर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
बैठक में क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि होली और शबे बरात का पर्व प्रति वर्ष भाईचारे का संदेश लेकर आता है। जिसे आपसी सौहार्द कायम रखते हुए शांति पूर्वक मनाया जाना चाहिए। आपसी सौहार्द बिगाङ़ने वाले अपराधी तत्वों पर नजर रखें। गङ़बङ़ी करने वाले शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
बैठक में प्रभुनाथ पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार मौर्य, प्रमोद मौर्य, पवन वर्मा, रामनरेश मौर्य, विशाल वर्मा, केपी गुप्ता, प्रवीण त्रिपाठी, पंकज कुमार, दिनेश चन्द्र बर्नवाल, अशोक कुशवाहा, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, मो युनुस अहमद, निजाम अहमद, बशीर अहमद, रफीक अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन त्रिलोकीनाथ गुप्ता ने किया।