Today Breaking News

गाजीपुर में 40 दिव्यांगजनों को दी गईं मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साइकिल वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का आयोजन आरटीआई मैदान नवीन स्टेडियम में हुआ। यह आयोजन मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम में 40 दिव्यांगजनो को मोटराईज्डट्राई साइकिल वितरण कर उन्हें शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला सूचना और विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, सविता सिंह समाज सेवी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

दिव्यांगों को मिलती है सहूलियत

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने इस दौरान कहा कि सरकार की यह एक कल्याणकारी योजना है। इसके चलते दिव्यांग जनों को काफी सहूलियत मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। उसी क्रम में आज दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई है, जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके परिवारजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

'