Today Breaking News

माया के मायाजाल में फंसा अनुज, अनुपमा की मां और भाई बनेंगे सहारा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। अनुज और अनुपमा एक -दूसरे से दूर हो गए है। माया अनुज को अपने घर लेकर आ गई और उसका ध्यान रखती हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत माया और अनुज से होती है। माया अनुज से कहती हैं कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है और तुम्हे जाना है। अनुज कहता है कि मैं यहां छोटी से मिलने आया था और अब मुझे जाना चाहिए। माया उसे जाने से मना कर देती और उसका ध्यान रखती हैं। पाखी अंकुश और बरखा से आकर लड़ती है कि आप लोग बिजनेस हथियाना चाहते हैं।

बिजनेस को लेकर अधिक और पाखी में भी झगड़ा होता है। अधिक कहता है कि अनुज ने अंकुश और अनुपमा को बिजनेस की जिम्मेदारी दी थी। तुम मेरे माता- पिता को गलत साबित करना चाहती हो। उधर लीला इस बात पर भड़क जाती है कि अनुपमा को शाह परिवार आना चाहिए। वो इधर- उधर क्यों भटक रही है। अनुपमा की मां कांता शाह परिवार को खड़ी- खोटी सुनाते हुए कहती है कि आप सब की वजह से मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई। वनराज कहता है कि मैं अनुपमा को लेने गया था लेकिन उसने वापस आने से मना कर दिया।

अनुपमा की मां बनेगी उसकी सहारा

अनुपमा की मां कांता लीला को खूब सुनाती है। इतना ही नहीं वो कहती हैं कि इसमें माया की भी गलती है। उसने अगर माया को अपने घर में नहीं रखा होता तो आज वो अपने पूरे परिवार के साथ खुश रहती। उसके पास अनुज और छोटी दोनों होते। इधर माया को यकीन नहीं होता है कि अनुज ने छोटी के लिए अनुपमा को छोड़ दिया है। वो अपने मन में ठान लेती है कि कुछ भी हो जाए अनुज को यहां से नहीं जाने देगी। क्या अनुपमा एक बार फिर अपने परिवार को संभाल पाएगी।

'