Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन से कटकर एयरफोर्स जवान की मौत, ट्रेन में चढ़ते समय हाथ फिसलने से हुआ हादसा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के तहत आने वाला कुचमन रेलवे स्टेशन पर आज वायुसेना के एक जवान अविनाश पुत्र भूलन सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मध्य प्रदेश लादा की गाड़ी संख्या 15632 गोहाटी बाड़मेर ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई।

सूचना पर प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार सिंह ने तुरंत घायल अवस्था में जवान को उठाकर तत्काल एंबुलेंस से जिला सदर अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया।हालत गंम्भीर देख वहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

इसके तुरंत बाद प्रधान आरक्षी के द्वारा घायल को एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल अवस्था में वायुसेना जवान की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद RPF ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और तुरंत परिजन घटनास्थल पहुंचे। जहां आरपीएफ ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि सेना का यह जवान छुट्टी के दौरान जलपाईगुड़ी से प्रयागराज घर जा रह था।

मूलरूप से रीवा का रहने वाला था

जिसका मूल निवास रीवा मध्य प्रदेश के लादा है। बताया कि गुवाहटी बाड़मेर ट्रेन कुछमन स्टेशन पर सुबह लाल सिग्नल होने के कारण रुकी थी। इसी दौरान उक्त सेना का जवान बोतल में पानी लेने प्लेटफार्म पर उतर गया। इसी बीच ट्रेन चलने लगी। यह देख जवान चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने की कोशिश के दौरान उसका हाथ फिसल गया। उन्होंने बताया कि इसके चलते जवान ट्रेन के नीचे आ गया,जिससे कि उसका दाहिना पैर कट गया एवं शरीर पर काफी गंभीर चोट आ गई। जहाँ अत्यधिक रक्त श्राव होने लगा,जिसका बीएचयू ट्रामा सेंटर में‌ इलाज के दौरान घायल जवान की मौत हो गई।

'