Ghazipur News: प्रेमी ने शक होने पर प्रेमिका को चाकू से गोदा, गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक दिन पहले युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेमिका पर शक होने पर उसकी हत्या की थी। गिरफ्तार हत्या आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, मोहल्ला झण्डातर मल्लाह टोली में 10 फरवरी को सुमन चौधरी (21) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की संयुक्त टीम गठित की थी। मामले में वाछित राहुल यादव निवासी कालूपुर को प्राइवेट बस स्टैण्ड खिदिराबाद जमनिया मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व तलाशी में 2 मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि हम दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
![]() |
सुमन चौधरी |
युवती और आरोपी के बीच चल रहा था अफेयर
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवती और गिरफ्तार आरोपी के बीच काफी दिनों से अफेयर चल रहा था। हत्यारोपी ने प्रेमिका पर शक होने के चलते गुस्से में आकर हत्या किए जाने की बात बताई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।