गाजीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- MLC चुनाव में भाजपा ने 4 सीटें जीतीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बयान देते हुए कहाकि गाजीपुर का नाम बदलने के लिए ओपी राजभर ने पत्र लिखा है ये अच्छी बात है।
गाजीपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हो रही चोट कांग्रेस, सपा को ज्यादा लग रही है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव को जनता की अदालत ने नकार दिया। स्नातक, शिक्षक चुनाव में बीजेपी ने 5 में से 4 सीटें जीती हैं। ऐसे में अब सपा उच्च सदन में विपक्ष के नेता का पद भी हासिल नहीं कर सकती।
सपा गुंडों का विकास करती है
केशव मौर्य ने कहा कि सपा गुंडों, अपराधियों, माफियाओं के विकास पर काम करती है। उन्होंने कहाकि अखिलेश का संदेश है सारे गुंडे, अपराधी, माफिया एक हो जाओ। जबकि हमारा सन्देश है गुंडई करोगे तो जेल के ताले खुले हैं। उन्होंने कहाकि अखिलेश गुंडे, माफिया, अपराधियों के भरोसे हैं, हम जनता के भरोसे हैं।
स्वामी प्रसाद द्वारा रामचरित मानस को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद की कोई हैसियत नहीं है कि कोई बयान दें या किसी को पत्र लिखें। सपा पिछड़े, दलितों को धोखा देकर वोट लेती थी। लेकिन अब समाजवादी पार्टी, समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आज गाजीपुर का दौरा किया। जहां दिवंगत बीजेपी नेता प्रभुनाथ चौहान के घर पहुंच कर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। केशव मौर्या ने बीजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद किया। डिप्टी सीएम ने रायफल क्लब में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसके बाद वो लखनऊ के लिए रवाना हो गए।