Today Breaking News

गाजीपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर आ रहे हैं। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। डिप्टी सीएम 8 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

प्रशासन को मिले उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के मुताबिक, डिप्टी सीएम दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉफ्टर से उतरेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष रहे स्व. प्रभुनाथ चौहान के पैतृक आवास दुल्लहपुर क्षेत्र स्थित मियनाबाड़ा 12.40 बजे पहुंचेंगे। फिर वहां से पार्टी के पूर्व एमएलसी ब्रजभूषण सिंह कुशवाहा से मिलने उनके घर नसीरपुर जलालाबाद जाएंगे।

इसके बाद 1 बजकर 5 मिनट पर जिला मुख्यालय स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे। उसके बाद डेढ़ बजे पीडब्ल्यूडी डाक बंगला पहुंचेंगे। 2.05 बजे राइफल क्लब में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद पुलिस लाइन मैदान से हेलीकॉप्टर से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

मालूम हो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गाजीपुर दौरे के 1 दिन पूर्व योगी सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल गाजीपुर पहुंचे और उन्होंने अफसरों के साथ मीटिंग की थी। दूसरी ओर सपा सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के 9 फरवरी को गाजीपुर आगमन से ठीक 1 दिन पहले 8 फरवरी को डिप्टी सीएम का गाजीपुर दौरा सियासी गलियारे में हलचलें बढ़ाये हुए है।

 
 '