हम वीर योद्धा महाराज सुहेलदेव के वंशज : ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर क्षेत्र के फूली गांव स्थित रानी दमयंती इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को महाराजा सुहेलदेव की 1014 वीं जयंती मनायी गयी। इसमें मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहुराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर व विशिष्ट अतिथि जखनिया विधायक बेदी राम मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमें गर्व है कि हम वीर योद्धा सुहेलदेव राजभर के वंशज हैं। महाराजा सुहेलदेव की वीरता का प्रमाण आज भी बहराइच जिले के नानपारा का मैदान है। महाराजा सुहेलदेव का शासन रहा तब तक किसी शासक ने हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद महाराजा सुहेलदेव का जिक्र करते हुए 26 जनवरी को बधाई दिया और देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराजा सुहेलदेव जयंती का जिक्र किया गया। किसानों का कर्ज और बिजली बिल को लेकर कहा कि सरकार देश के टैक्स का पैसा लेकर उद्योग पतियों को लाखों करोड़ों का कर्ज देती है और जब वह कर्ज चुका नहीं पाते है तो उनका लाखों करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया जाता है।
मेरी यह लड़ाई सरकार से चलती रहेगी। गरीब किसानों का भी कर्ज माफ हो उन्होंने कहा कि देश में समान शिक्षा के लिए भी हम आंदोलनरत रहेंगे। इस दौरान सुभासपा जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर, महिला मंच महासचिव अमरावती सिंह, संगठन मंत्री सादिक यादव, अजय राजभर, मंगल, दिलीप, रमाकांत, दीपक, गौतम आदि मौजूद रहे। संचालन हरिशंकर राजभर ने किया।