Today Breaking News

गाजीपुर के सीआरपीएफ के हवलदार रमेश यादव की ड्यूटी के दौरान मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात रमेश यादव का बीते देर रात को झारखंड के चाईबासा में कमांड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।

मृतक सीआरपीएफ जवान के परिजनों के मुताबिक जवान का पार्थिव शरीर आज देर रात तक आने की उम्मीद है। वहीं मृत जवान के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया विभागीय कर्मियों के द्वारा देर शाम तक शुरू किए जाने की उम्मीद है।

मृतक जवान के पुत्र रजनीकांत ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से पिता की तबियत खराब थी। इसी दौरान बीते सोमवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान रमेश यादव के सीने में दर्द होने से वह गश खाकर जमीन पर अचानक असंतुलित होकर गिर पड़े। जिसके तुरंत बाद जवानों व अधिकारियों ने उनके पिता को गम्भीर अवस्था में सीआरपीएफ के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया। जिनका बीते सोमवार की देर रात्रि को इलाज के दौरान निधन हो गया।

मृतक जवान के पुत्र रजनीकांत ने बताया कि उसके पिता एक महीने पहले गांव पर छुट्टी समाप्त होने के बाद अपने तैनाती स्थल पर चले गये थे। पिता अपने चार भाईयों में सबसे छोटे थे। मृतक जवान के बडे पुत्र रजनीकांत ने बताया कि वह तीन भाई है। जिसमें वह खुद बड़े है। जबकि दो अन्य छोटे है। जो गांव पर रहते हैं। वहीं ग्रामीणों एवं अन्य लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई। तो लोग जवान के पैतृक आवास पर पहुंचने लगे।

 
 '