Today Breaking News

गाजीपुर में प्रशिक्षण के दौरान आशाओं के खाने में निकली छिपकली, आधा दर्जन आशाओं की हालत खराब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद तहसील क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सभी आशाओं का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान दोपहर में खाने के दौरान अचार में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। खाने में छिपकली मिलने की सूचना पाकर आधा दर्जन आशाओं की तबीयत खराब हो गई। जिससे अस्पताल में कर्मचारियों हड़कंप मच गया।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना अस्पताल कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। ज्ञात हो कि कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सप्ताह से आशाओं का प्रशिक्षण चल रहा है बुधवार को खाने के दौरान अचार में छिपकली का छोटा बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया।

आधा दर्जन आशाओं की तबियत हुई खराब

सूचना मिलते ही आधा दर्जन आशाओं की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब की स्थिति देख मौजूद आशा कार्यकर्ता ने आक्रोशित होकर शोर मचाने लगीं। किसी तरह से मामले को संभाल कर अस्पताल प्रशासन ने इलाज करके आशाओं को घर भिजवाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचबीएनसी, मातृ शिशु पर्यवेक्षण की एक सप्ताह का ट्रेनिंग चल रही है। इस ट्रेनिंग में आशा और एएनएम भाग ले रहीं हैं।

4-5 प्लेटों में निकले छिपकली के टुकड़े

इसी प्रशिक्षण के दौरान उन्हें भोजन में पूड़ी-सब्जी और अचार दिया गया। जिसमें छिपकली के टुकड़े कई प्लेट में मिले। खाने के दौरान अचार में मरी हुई छिपकली के टुकड़े कई आशाओं की प्लेट में मिले। एक आशा ने अचार में मरी हुई छिपकली के टुकड़े देख शोर मचाया तो हड़कंप मच गया। वहीं अन्य आशाओं ने अपनी-अपनी प्लेट चेक की। जिसमें चार- पांच आशाओं की प्लेट में छिपकली के टुकड़े मिले। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब आधा दर्जन आशाओं की उल्टी होने से तबीयत बिगड़ गई।

सभी आशाओं को लगाया गया एंटी रैबीज इंजेक्शन

आशाओं की उल्टी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। चिकित्सक तुरंत इलाज में लग गए। किसी तरह से मामला शांत हुआ। ट्रेनिंग में मौजूद सभी आशाओं को छिपकली के जहर से बचाने के लिए एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। इस संबंध में कासिमाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा. एनके सिंह ने बताया कि किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से ऐसा नहीं हुआ है। अचार के पैकेट में ही मरी हुई छिपकली मिली है। वह पैकेट हटा दिया गया है। आगे से सतर्कता बरती जाएगी।

 
 '