Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रामीणों ने लाल झंडा दिखा रोकी ट्रेन, एक घंटे तक परेशान हुए यात्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर से पश्चिम गड़ही गांव के पास अप रेल लाइन की टूटी रेल पटरी से पंजाब मेल गुजर गई। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। हावड़ा दिल्ली मेन रेल लाइन के दरौली और जमानिया रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद गड़ही गांव के पास अप रेल लाइन की पोल किलोमीटर संख्या 708/17 के पास रेल पटरी टूट कर अलग हो गई।

इसी दौरान करीब 6:40 बजे पर रेल पटरी की ओर गए गड़ही गांव निवासी श्रवण व नंदकिशोर की नजर टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी। तभी अप लाइन में ट्रेन नंबर 13005 अप हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन को आते देख उन्होंने दौड़कर कुछ दूरी पर खड़े कीमैन सूरज खरवार से लाल झंडी लेकर ट्रेन चालक को दिखाने लगे। लेकिन ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण ट्रेन के करीब 19 बोगी टूटी हुई रेल पटरी को पार करते हुए रुक गई।

कीमैन सुरेश खरवार ने इसकी जानकारी रेल विभाग के अधिकारियों को दी। वहीं पटरी टूटने की जानकारी होने पर ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और बहुत से रेल यात्री एवं छात्र-छात्राएं पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर चल दिए। रेल पथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर टूटी हुई रेल पटरी को दुरुस्त किये। तब जाकर पंजाब मेल करीब एक घंटे बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।

 
 '