Today Breaking News

अब्बास अंसारी को कासगंज जेल किया जा रहा शिफ्ट, काफिले में SSP समेत 4 थाने की पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को कासगंज जेल शिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार सुबह 5.30 बजे पुलिस उसे चित्रकूट से करीब 500 किमी. दूर कासगंज जेल लेकर रवाना हुई। एसपी समेत 4 थानों की फोर्स अब्बास की सुरक्षा में लगाई गई है। उसे कैदी वाहन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होते हुए कासगंज ले जाया जा रहा है।

दरअसल, चित्रकूट जेल के कमरे में पत्नी निखत के साथ अब्बास को पकड़ा गया था। खुद एक खुफिया सूचना पर डीएम और एसपी ने छापा मारकर उसे पकड़ा था। इसके बाद, शासन ने चित्रकूट के जेलर समेत 7 लोगों को सस्पेंड कर दिया था। 

इसके अलावा, अब्बास की जेल बदलने की संस्तुति की गई थी। इसके बाद, मंगलवार शाम को शासन ने अब्बास को कासगंज जेल शिफ्ट करने की अनुमति दी। वहीं, अब्बास की पत्नी निखत चित्रकूट जेल में बंद रहेगी।

'