गाजीपुर में शातिर जालसाज उपेंद्र राय की 3.5 करोड़ की बेनामी भूसंपत्ति कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने शातिर जालसाज उपेंद्र राय की लगभग 80 लाख की संपत्ति सीज की है। जिसकी बाजार की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही। पुलिस प्रशासन ने करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोड़उर गांव में कुर्की की कार्रवाई। गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है। शातिर जालसाज उपेंद्र पर विभिन्न जिलों में 9 केस दर्ज हैं।
उपेंद्र राय ने पत्नी मयूरी राय व साली सृष्टि राय के साथ मिलकर समृद्धि कामर्शियल काम्पलेक्स माइंड स्पेस चिचोली बदर रोड मलाड मुंबई निवासी राहुल शर्मा को झांसी में कमल कोच फैक्ट्री जयपुर राजस्थान का फर्जी डायरेक्टर बनकर 52 लाख रुपए ठग लिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया। इसके बाद वह, उसकी साली, मां आदि को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभी उसकी पत्नी मयूरी राय फरार चल रही है। शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति से पैतृक गांव में बन रहे मकान को कुर्क किया।
भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही
गाजीपुर पुलिस ने उपेन्द्र राय द्वारा अपने संगठित अपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से उसके गोड़उर गांव में पुस्तैनी आबादी की भूमि पर भवन निर्माण किया जा रहा था। जो बेनामी अचल भूसंपत्ति है। उसके को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत 80.24 लाख बताई जा रही है और बाजार की कीमत 3.5 करोड़ बताई जा रही है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।