Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रक ने महिला को कुचला, मौत, 9 माह पहले हुई थी शादी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नन्दगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बन्तरा फोरलेन के पास शनिवार को शाम ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गई। हादसे में मृतका का पति बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परमनाचक निवासी अमरावती देवी (24) अपने पति राम अवतार के साथ मोटरसाइकिल से मायके जा रही थी। दोनों नन्दगंज के पास जैसे ही पहुंचे, दो ट्रक एक दूसरे को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहे थे। तभी मोटरसाइकिल चला रहे रामअतार का बैलेंस बिगड़ गया और मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गयी। जिससे एक तरफ रामअवतार तो दूसरी तरफ उसकी पत्नी गिर पड़ी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक का पिछला पहिया अमरावती के सिर को कुचलते हुए चला गया। जिससे अमरावती की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

हादसे के बाद चालक फरार

हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। अमरावती की शादी पिछले वर्ष 22 जून को हुई थी। वही उसके पति को कोई चोट नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही घर वाले मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि परिजन की तरफ से तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 
 '