गाजीपुर पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को गाज़ीपुर पहुंचे और कार्यक्रमों में शामिल शामिल हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष तेरसू यादव के पिता बिहारी यादव के निधन पर आयोजित त्रयोदशाह मे शामिल होने के लिए महमूदपुर हथिनि ग्राम मे तेरसू यादव के घर पहुंचे और चित्र पर माल्यापर्ण करके श्रदांजली अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम सुनील सिंह, केपी गुप्ता, नरेन्द्र कुमार मौर्य, राजेश गुप्ता, तारा दूबे, ऋषिकेश सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, पवन वर्मा, रबिप्रकाश, फेलू सिंह, अखिलेश सिंह, पुनवासी राम, गौरीशंकर मिश्रा, श्रीकांत सिंह सहित काफी संख्या मे गण मान्य लोग मौजूद थे।
स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज अपने गृह जिला गाजीपुर पहुंचे। वाराणसी के बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस से गाजीपुर के लिए रवाना हुए मनोज सिन्हा अपने अति करीबी और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष रहे स्व.प्रभुनाथ चौहान के घर दुल्लहपुर क्षेत्र स्थित मियनाबाड़ा पहुंचकर उनके स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
इसके बाद मुस्तफाबाद (बिजौरा) पहुंच मनोज कुमार सिंह की दिवंगत माता के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होगे। गाजीपुर पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया।