Today Breaking News

दिलदारनगर से सोनवल तक ही चलेगी ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन, समय भी बदला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन ताड़ीघाट के बजाए सोनवल से चलेगी। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने दी। बताया कि रेलवे के द्वारा आगामी 12 फरवरी रविवार से ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन के समय सारणी में आवश्यक बदलाव के साथ ही उसके परिचालन में भी फेरबदल किया गया है।

अब 12 फरवरी से ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन दिलदारनगर से चलकर सोनवल तक ही जाएगी। जहां से वह पुनः दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के लिए खुलेगी। दानापुर मंडल के दिलदानगर जंक्शन से ताड़ीघाट के बीच चलने वाली मेमू पैसेन्जर ट्रेन गाड़ी संख्या- 03643 /03644, 03645/03646 एवं 03647/03648 पीक्यूआरएस कार्य की वजह से आंशिक समापन करते हुए ताड़ीघाट की जगह सोनवल से अगले 45 दिनों तक खुलेगी। पुनः निर्धारित करते हुए गाड़ी संख्या-03645 दिलदारनगर से 11:30 बजे के बदले 40 मिनट पहले 10:50 बजे पूर्वान्ह में खुलेगी। गाड़ी संख्या- 03646 सोनवल से अपरान्ह एक बजे के बदले एक घंटा 15 मिनट पहले पूर्वान्ह 11:45 बजे खुलेगी।

मुख्य परिचालन प्रबंधक ने दी जानकारी

मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर पीके दास केजारी पत्र के माध्यम से मुख्य अभियंता दानापुर को यह सूचना दी गई। इस दौरान दिलदारनगर से सोनवल के बीच करीब 16 किलोमीटर रेलमार्ग पर प्रतिदिन दोपहर 12:45 बजे से ब्लॉक लेकर 16:45 बजे तक रेल पटरी बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद शाम वाली पैसेंजर ट्रेन पुनः अपने निर्धारित समय से संचालित होगी।

काम को लेकर परिचालन में किया गया बदला

स्टेशन अधीक्षक दिलदारनगर मो. नफीस अहमद खान ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रेल पटरी बदलने के लिए रेलवे द्वारा करीब दो महीनों तक ब्लॉक लेकर कार्य किया जाना है। जिसके तहत ट्रेन के परिचालन में आवश्यक फेरबदल किया गया है। रेल यात्रियों को सोनवल स्टेशन से ही ताड़ीघाट तक की टिकट की बिक्री की जाएगी। निर्धारित ब्लॉक समय के उपरांत सोनवल में बनाए गए यार्ड में सामानों और संबंधित मशीनों को रखा जाएगा। जिससे ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को सोनवल तक ही संचालित किया जा रहा है।

 
 '