Today Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने महाहर धाम का किया स्थलीय निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में महाहार धाम मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का जायजा लिया।

मंगलवार गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह महाहार धाम पहुंचकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के लोग शिवरात्रि पूजन को लेकर मंदिर पर साफ-सफाई सहित विभिन्न सभी तैयारियों पूरा करने में जोर शोर लगे दिखे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया महाहर धाम ऐतिहासिक स्थल है। जहां शिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। मंदिर परिसर के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान उपलब्धता जगह-जगह रहेगी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महाहर धाम पर पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, प्रकाश, बैरियर, फायर ब्रिगेड, पुलिस, पीएसी भी मौजूद रहेंगी।

मालूम हो कि महाशिवरात्रि अवसर दिनों महाहरधाम मेले आयोजन होता है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों का मौके पर एसपीआरए अभिषेक भारती, क्षेत्राधिकारी त्रिपाठी, कौशलेंद्र निरीक्षक नंदलाल मिश्रा, विवेक पाठक, मंदिर समिति के पटवा, इन्द्रासन सिंह, रामप्रवेश प्रमोद, रामप्यारे, रामबचन सिहं, वीरेन्द्र सिंह, शिवलाल मौजनाथ धनंजय सिंह, बृजेश कन्हैया आदि लोग रहे।

'