गाजीपुर में पांच साल से अंधेरे में नवनिर्मित गंगा पुल, हादसे की आशंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा नदी पर स्थित करीब एक किमी लम्बे धरम्मरपुर पक्का पुल पर स्ट्रीट लाइटें पांच साल बाद भी जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नहीं लगाई जा सकी है। इन लाइटों के आज तक न लगाए जाने के कारण जिले के दो तहसीलों से होकर आने जाने वाले वाहन सवारों सहित अन्य पैदल राहगीरों को जान जोखिम में डालकर इस पुल से होकर गुजरना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रात को पुल से गुजरते समय हमेशा हादसे कि आशंका बनी रहती है। गुजरने वाले सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुंच भी पायेगें या नहीं। बताया कि महकमें की इसी लापरवाही का नतीजा है कि पूर्व में कई बार बड़ा हादसा होते होते बचा है।
राहगीरों, वाहन चालकों ने बताया कि अगर इस पुल पर प्रकाश के लिए लाइटें लगा दीं जाती तो रात के पहर पुल से गुजरते समय लोगों को सहुलियत होती। बताया कि इस पुल से जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन रहता है। लेकिन किसी का ध्यान इस ओर आज तक न जाना आश्चर्य है। डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि लाइट लगाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया है।