Today Breaking News

गाजीपुर में SP ने कॉलेज में यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ, छात्राओं को योजनाओं की जानकारी दी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में स्थित एमएएच इंटर कॉलेज में भारत सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षार्थियों के बीच एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जनपद गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह शामिल हुए।

पुलिस अधिक्षक ने मौजूद सैकड़ों लोगों के बीच यातायात, सड़क सुरक्षा साइबर क्राइम तथा नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु जानकारी देते हुए प्रशासनिक कार्रवाई को बताया।

यातायात नियमों के पालन करने की बात कही

उन्होंने अपने सम्बोधन के अन्त में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा में हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग, दुर्घटना में पिड़ितों की सहायता, एम्बुलेन्स के लिए रास्ता देने आदि से सम्बन्धित शपथ भी दिलवाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. खालिद अमीर ने स्मृति चिह्न देकर पुलिस अधिक्षक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा, सी. ओ. सिटी गौरव कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर तेजबहादुर सिंह व महिला थानाध्यक्ष रेणू कुमारी को स्मृति चिह्न देकर कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता शम्स तबरेज खां ने किया।

कार्यक्रम में आकाश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, डॉ. रुहुल्लाह शाहजहां खां एसएमए जैदी, आसिफ फारूकी अफजल खो, मो. आरिफ खाँ, डा. रेयाज अहमद, मो. इस्माइल वारसी, मो जमील खां, जावेद अंसारी जीशान हैदर एस.एस. आरफीन, मो मीसम, मो. रफी, आनन्द कुमार बिन्द, तसनीम फारुकी मो. सलीम अंसारी, महबूब फरोग, समुद्दीन, मंसूर अली, शिराज हैदर, अमजद अली, मोइनुद्दीन, गुलाम हुसैन, शहाबुद्दीन तैयब, शहाब शमीम, डॉ० लईक, श्रीमती चन्दा, डा. नीलम मिश्रा जावेद अहमद सिद्दीकी, मा रोमान, वसीउल्लाह खाँ, अहमद युनुस खां, शाहीरुद्दीन अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

'