गाजीपुर से बिहार टमाटर की आड़ में अवैध शराब की स्मगलिंग, गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने टमाटर की आड़ में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। स्वाट टीम और थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए टमाटर से भरे कैरेट को पकड़ा है। जिसमें शराब पिकअप में लादकर जमानिया के रास्ते बिहार बेचने के लिए तस्कर लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम ने मौके से 70 पेटी अवैध शराब, फर्जी नम्बर प्लेट लगाए पिकअप समेत बरामद की। बरामद 3360 पाउच अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 2,82,240 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाजीपुर-जमानिया के रास्ते बिहार ले जाने के लिए अवैध शराब की स्मगलिंग की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने करण्डा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर चट्टी से टमाटर लदे पिकअप से 70 पेटी अवैध शराब बरामद किया है।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हरियाणा निवासी विकास गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध शराब राजस्थान की निर्मित है। स्मगलिंग कर बिहार ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के बाकी साथियों और नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी गाजीपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब तस्करी के कई मामलों का खुलासा हो चुका है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। बिहार राज्य में शराबबंदी के चलते यूपी के सटे जिले गाजीपुर की सड़कें तस्करों के लिए मुफीद साबित होते रही हैं।