गाजीपुर पुलिस ने लाखों की अवैध शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार, टमाटर के बीच छिपाई थी शराब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने शराब तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3.22 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ पिकअप वाहन बरामद किया है। इसके साथ ही एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस शराब तस्करी के इस गिरोह के बाकी साथियों की छानबीन में जुटी हुई है। बरामद शराब राजस्थान निर्मित बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि करंडा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के दीनापुर चट्टी से फर्जी नम्बर प्लेट लगे पिकअप वाहन समेत 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया।
हापुड़ निवासी है आरोपी
इस कार्रवाई में पुलिस ने हापुड़ जनपद निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 3 लाख 22 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ चंदौली और वाराणसी में पहले से शराब तस्करी के मुकदमें दर्ज हैं।
3840 पाउच किए गए बरामद
इसकी वजह से वह तस्करी कर शराब बिहार ले जाने के लिए गाजीपुर के करंडा-जमानियां रूट का इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में अवैध शराब को छुपाने के लिए टमाटर भी लोड किए गए थे, जिनकी आड़ में रखे राजस्थान की किसी फैक्ट्री में निर्मित रॉयल क्लासिक व्हिस्की के कुल 3840 पाउच बरामद किए गए हैं। बरामद कुल 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 3 लाख 22 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के बाकी साथियों और नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है।