जमानियां नगर पालिका परिषद ने 23 कर्मचारियों को किया कार्यमुक्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां स्थानीय नगर पालिका परिषद ने विभिन्न पदों पर वर्षों से आउटसोर्सिंग पर रखे गये 23 कर्मचारियों को महकमें ने वित्तीय संकट एवं संसाधनों की कमी के चलते उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।
नगर पालिका परिषद के इस निर्णय के चलते कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर नगर पालिका परिषद के इस कड़े निर्णय के चलते बाहर किए गए कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के समक्ष रोजी रोटी एवं आर्थिक संकट के बादल मडराने लगा है। इधर कर्मचारियों ने चेताया है कि वह इस निर्णय के खिलाफ विधि विशेषज्ञों से कानूनी सलाह ले रहे। इसके बाद आगे कि रणनीति तय की जायेगी। आउटसोर्सिंग से बाहर किए गये कर्मचारियों ने कहा कि यह निर्णय तानाशाही है। आउटसोर्सिंग के जिन कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया है। उन कर्मचारियों में एक कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन लाइन मैन, पांच वाहन चालक, छः पम्प चालक, सात पलम्बर व एक सफाई कर्मी शामिल है।
नगर पालिका परिषद के द्वारा नौकरी से निकाले गये कर्मचारियों ने अपनी दर्द भरे दास्तान जाहिर करते हुए कहा कि अब उनके सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अब वह अपने बच्चों का पालन पोषण, उनकी पढ़ाई कैसे कर पायेगे उन्हें नहीं सूझ रहा है। हटाए गये सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद पर गंम्भीर आरोप लगाते कहा कि परिषद के समक्ष वित्तीय संकट आदि जैसी कोई विकट समस्या नहीं थी। आरोप लगाया कि जिस तरह से अचानक यह निर्णय लिया गया है। इसका उन्हें कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
वहीं जमानियां नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि वित्तीय संकट एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को कार्यमुक्त किया गया है। कार्यमुक्त किए गये कर्मियों की सूची ठेकेदार को ही दे दी गई थी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वित्तीय संकट समाप्त होने ही एवं जो कर्मी कर्मठ होगे। उन्हें पुनः रखने पर भविष्य में विचार किया जायेगा।