Today Breaking News

गाजीपुर में चौदह उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज, 19 के काटे कनेक्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत पकडी, सुहवल, रमवल, सोनवल, अंधारीपुर आदि अन्य गावों में आज बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें चौदह के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके चलते ग्रामीणों में हडकंम्प की स्थिति बनी रही।

इसके अलावा विद्युत विभाग की टीम ने चौबीस लोगों से करीब ढाई लाख के बकाया राजस्व की वसूली करने के साथ ही उन्नीस बड़े बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेद किए, इस अभियान के तहत टीम ने सात नये मीटर लगाने के अलावा चार उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार वृद्धि भी किया।

एसडीओ बोले- विभाग बिजली चोरी पर सख्त है

विद्युत विभाग की इस टीम के चेकिंग समाप्त कर वापस जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली इसके पहले टीम के गावों में आने की जानकारी मिलते ही लोग अवैध केबल खुद हटाने में भलाई समझे। एसडीओ प्रवीण मौर्या ने बताया कि शासन विद्युत चोरी एवं बकाया बिलों की वसूली को लेकर काफी गम्भीर है। बताया कि विद्युत बिलों के सर चार्ज में सौ फीसदी ब्याज की माफी के बावजूद उपभोक्ता बिल जमा करने में हीलाहवाली कर रहे है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

मीटरों से छेड़छाड़ करने वालों को दी चेतावनी

एसडीओ व विद्युत विभाग की टीम ने उपभोक्ताओं को चेताया कि मीटरों से छेडछाड न की जाए अगर खराब होते है तो इसकी जानकारी विभाग को तुरंत दी जाए ताकि उसकी मरम्मत हो सके, इसके अलावा अवैध तरीके से बिजली न जलाए अन्यथा पकडे जाने पर मुकदमा व जुर्माना दोनों तय है। एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न फीडरो से लगातार लाइन लास की बड़े पैमाने पर शिकायत मिल रही थी।

प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चल रहा अभियान

जिससे पॉवर कारपोरेशन एवं प्रबंध निदेशक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध विद्युत के उपयोग के चलते फीडरों पर बेवजह भार बढ रहा बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर अवर अभियंता विद्युत आशीष कुमार, राकेश 'कुमार, शहजाद, बाबू खान, सलीम खान, हीरा, अश्वनी, संजय, महादेव, पवन सिंह, सद्दाम आदि मौजूद रहे।

'