Today Breaking News

सीआरपीएफ जवान रमेश यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में सीआरपीएफ के हवलदार के पद पर 197 बटालियन में तैनात रमेश यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को झारखंड के चाईबासा से सड़क मार्ग से होते हुए पैतृक गांव बडौरा पहुंचा।

जवान रमेश यादव का अंतिम दाह स्ंस्कार मेदिनीपुर स्थित श्मशान घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रजनीकांत ने दिया। इस दौरान सबकी आखें नम हो गई। साथ में आए जवानों ने सशस्त्र सलामी के साथ अंतिम विदाई दी।

इसके अलावा सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राकेश रंजन राय, इंस्पेक्टर प्रवीन्द्र प्रसाद, सहित अन्य जवानों व थाने के पुलिस सहित गणमान्य व अन्य लोगों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मालूम हो कि बीते रात्रि को सीआरपीएफ के हवलदार रमेश यादव ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द होने लगा जिसके बाद व गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उनके अन्य साथियों ने तत्काल कमांड अस्पताल ले गये। जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसकी सूचना गांव पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। आज जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पत्नी चित्ररेखा देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।

जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की सूचना पर क्षेत्रीय लोगों की श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उनकी अंतिम यात्रा गांव से मेदिनीपुर स्थित श्मशान घाट पर पहुंची। जिसमें शामिल सैकडों लोग रमेश यादव अमर रहे आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

जवान रमेश यादव अपने चार भाईयों में सबसे छोटे थे। मृत जवान के तीन पुत्र रजनीकांत, दीपक व रजनीश है। इस दौरान पूर्व प्रधान दीपक सिंह, गौतम यादव, बडौरा प्रधान शशिकांत यादव, नथुनी यादव, प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, उपनिरीक्षक रामबाबू, उपनिरीक्षक राकेश दूबे आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।

 
 '