Today Breaking News

गाजीपुर में प्रधानों का विरोध प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। संगठन ने बीते 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को तत्काल अमल में लाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रधान संगठन की 11 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान का मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा किया गया था. लेकिन उसे अभी तक अमल में नहीं लाया गया। साथ ही रजिस्टर डिप्लोमा होल्डर अथवा अन्य जनपद में नियुक्त किसी भी तकनीकी सहायक से स्टीमेट बनाने की छूट प्रावधान करने का वादा किया गया था। उसे भी अमल में लाने की मांग उठाई।

इनको पूरी करने की उठाई मांग

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने, मनरेगा द्वारा संपादित कार्यों का भुगतान 15वां वित्त आयोग के भुगतान की तरह ही प्रधान सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से ग्राम स्तर पर किए जाने की मांग की। इसके अलावा ग्राम प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान किए जाने पर अंकुश लगाने, मनरेगा मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन किए जाने, सत्ता विकेंद्रीकरण आदर्श व्यवस्था लागू किए जाने, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु लाइसेंस जारी किए जाने, प्रधानों व पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने से पूर्व उप निदेशक पंचायती राज से अनुमति लेने, पंचायत से जुड़े राजस्व कर्मी पंचायत कर्मी आंगनबाड़ी कोटेदार प्राथमिक अध्यापकों की उपस्थिति कार्य व निलंबन की संस्तुति में पंचायत को पूर्ण अधिकार दिए जाने की मांग उठाई है।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार, आकाश राजभर, विनोद गुप्ता, अनिल यादव, राधेश्याम यादव, भयंकर यादव, प्रभुनाथ, विजय शंकर यादव समेत तमाम ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

'