Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, शव की शिनाख्त करवाने में जुटी पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के उसियां गांव के पास डाउन लाइन किनारे 50 वर्षीय एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।लोगों ने मामले की सूचना जीआरपी एवं मुकामी पुलिस को दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दिलदारनगर थाना के एसएसआई चंद्र शंकर मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी। आज सुबह शौच के लिए जा रहे हैं ग्रामीणों ने उसिया गांव के पास रेल लाइन के किनारे 50 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति का क्षत विक्षत शव देखा।

चेहरा पूरी तरह से हुआ क्षत-विक्षत

मृतक सफेद हाफ स्वेटर व चेकदार शर्ट अंडरवियर पहने हुआ था। तलाशी के दौरान उसके पास से पंडित दीनदयाल उपाध्याय से दिलदारनगर का टिकट मिला। पहचान के कोई सबूत नहीं मिलने से उसका शिनाख्त नहीं हो सका। ट्रेन से गिरने के कारण मृतक का चेहरा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था।

शव बुरी तरह से हुआ क्षत-विक्षत

कयास लगाया जा रहा कि रात में किसी ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के उसिया गांव के पास डाउन लाइन रेल पटरी के किनारे 50 वर्षीय एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

 
 '