Today Breaking News

ADRM ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक दानापुर ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण, फुट ओवर ब्रिज और साफ सफाई को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्टेशन परिसर के बगल में स्थित ताड़ीघाट दिलदारनगर ब्रांच लाइन का उन्होंने निरीक्षण किया इस दौरान गन्दगी मिलने पर सम्बन्धित को कड़ी फटकार लगाई।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का सुबह वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक एवं वरीय मंडल अभियंता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ताड़ीघाट लाइन प्लेटफार्म का विस्तार और साफ सफाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद नफीस अहमद खान को साफ-सफाई को लेकर कड़ी नराजगी जताई।

बारीकी से परखीं सभी गुणवत्ताएं

प्लेटफार्म के विस्तारी करण के तहत हो रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। रेल अधिकारियों के जाने के बाद रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।अपने विशेष सैलून से दिलदारनगर पहुंचे दानापुर डिवीजन के एडीआरएम आधार राज ने वरीय मंडल अभियंता के साथ दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया।

निर्माण-कार्य में देरी पर जताई नाराजगी

इस दौरान उन्होंने ताड़ीघाट ब्रांच में हो रहे निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की स्टेशन परिसर व अन्य जगह पर साफ-सफाई का अभाव होने पर स्टेशन अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए। एडीआरएम के दौरान रेल कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

 
 '