Today Breaking News

गाजीपुर में हाईवे पर परिवहन मंत्री ने ओवरलोड ट्रकों को रोका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। पकड़े गए ओवरलोड ट्रकों पर विभागीय अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश भी दिए। परिवहन विभाग ने मंत्री के निर्देश पर ओवरलोड ट्रकों का चालान कर दिया। परिवहन मंत्री द्वारा की गई इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन लेकर चलने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मऊ-वाराणसी हाईवे से गुजर रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर के थाना बिरनो क्षेत्र में भड़सर के पास उन्होंने गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया। ओवरलोड ट्रक पकड़ने के बाद उन्होंने परिवहन विभाग के स्थानीय पीटीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश देकर आगे के लिए रवाना हो गए।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सड़कों पर ओवरलोड वाहनों का संचालन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए ओवरलोड वाहन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

गाजीपुर परिवहन विभाग के पीटीओ मनोज भारद्वाज ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा पकड़े गए वाहनों का चालान कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ओवरलोड वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है। फिलहाल सरेराह परिवहन मंत्री द्वारा सड़क पर ट्रकों को रोककर चेक किए जाने से हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। इतना ही नहीं, परिवहन मंत्री द्वारा ट्रकों को रोककर चेक करते वक्त स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई थी।

'