Today Breaking News

गाजीपुर में कोर्ट के आदेश पर मुनादी करा चस्पा किया नोटिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर टेढ़वा में नन्द लाल उर्फ नन्दा की दिसम्बर में हुई हत्या के आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। मालूम हो कि इस हत्याकांड के आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे हैं। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर धारा 82 की नोटिस थाना कोतवाली पुलिस ने चस्पा कराई। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी भी बजवाई।

शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी रिंकू और असन्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे हैं। अभी तक न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुये हैं। जिसके कारण न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिये धारा 82 सीआरपीसी के तहत उदघोषणा आदेश जारी किया है। पुलिस ने मुनादी कराते हुए धारा 82 का नोटिस चस्पा कराया है।

मालूम हो कि आपसी विवाद में बीते 13 दिसम्बर को नन्दलाल की हत्या की गई थी। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। वारदात के बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। लेकिन डेढ़ माह से ज्यादा वक्त बीतने के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

'