Naukari और Jobs in Ghazipur: ग़ाज़ीपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 25 फरवरी से जॉब का मौका लगेगा रोजगार मेला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Naukari और Jobs in Ghazipur: गाजीपुर में बड़े पैमाने पर युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विकास खंडों में रोजगार मेला और प्री करियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसमें पासपोर्ट वाले उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद गाजीपुर के 07 विधान सभा क्षेत्र जखनिया, सैदपुर, जहुराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानियॉ, जंगीपुर व गाजीपुर सदर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला एवं प्री-करियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
जिसके क्रम में ब्लाक परिसर जखनिया में 25 फरवरी, सैदपुर में 27 फरवरी, कासिमाबाद 28 फरवरी, मोहम्मदाबाद 01 मार्च, जमानिया 02 मार्च, मरदह 03 मार्च एवं राजकीय आईटीआई परिसर तुलसीपुर में 21 मार्च को रोजगार मेला एवं करियर-कॉउंसलिंग का आयोजन सुबह 10.30 बजे से विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियां व नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से एलएनटी कान्सट्रक्शन बैंगलूरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टीडीएस ग्रुप चण्डीगढ, पीपल-टी ऑनलाइन मिर्जापुर, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रालि, रौजा गाजीपुर, जी-4 एस सुरक्षा गार्ड, वीएसडी टायर एण्ड ट्यूब सर्विस आदि द्वारा गार्ड, वर्कर, फिल्ड आफिसर, कल्स्टर सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफिसर आदि पदों पर चयन किया जायेगा।
भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर (SIIC) वाराणसी की टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है।
ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दसवीं पास एवं आईटीआई या डिप्लोमा है एवं संबंधित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव और 21 से 35 वर्ष की आयु है, वे प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त आवेदन करेंगे। पासपोर्ट वाले उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर विकास खण्डवार मेले में प्रातः 10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों/छाया प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।