मुख्तार अंसारी और निखत के ड्राइवर के घर छापा, रात को पुलिस ने करवाई खुदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चित्रकूट और बांदा पुलिस ने देर शाम पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो के ड्राइवर के घर छापेमारी की। मुख्तार की पुत्रवधू निखत के कमरे से कुछ बरामद नहीं हुआ। वहीं निखत के ड्राइवर के घर से चार लाख की नकदी और दस्तावेज बरामद हुए।
मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी से चित्रकूट जेल में अवैध रूप से मुलाकात के दौरान गिरफ्तार अब्बास की पत्नी निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। रविवार देर शाम चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ ड्राइवर नियाज अंसारी के रेवतीपुर के पश्चिम टोला स्थित आवास पर छापेमारी की। पुलिस ने ड्राइवर नियाज अंसारी के घर से पांच-पांच सौ की गड्डी समेत चार लाख रुपये नकद और कई दस्तावेज बरामद किए।
पुलिस ने नियाज की स्कार्पियो जब्त कर उसके पिता मुन्ना अंसारी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मुन्ना अंसारी ने बताया कि पैसे जमानत कराने के लिए रखे थे। बताया जा रहा है कि मुन्ना अंसारी ने कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मुन्ना अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में देर रात खुदाई की। बताया जा रहा है कि खुदाई में कुछ संदिग्ध दस्तावेज और वस्तुएं मिलीं जिन्हें परिजनों ने जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था।वहीं पुलिस की टीम ने यूसुफपुर स्थित मुख्तार अंसारी के आवास पर छापेमारी कर अब्बास की पत्नी निखत के कमरे की तलाशी ली। हालांकि वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ।