गाजीपुर में जिलास्तरीय फुटबॉल का आयोजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र अंतर्गत जीवपुर में शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में बुधवार को आयोजित जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबलें में मुहम्मदपुर ने खिजिरपुर को 3 - 2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मुकाबलें के शुरूआत से ही दोनों टीमों के मध्य काफी रोमांचकारी व कलात्मक खेल का मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान मध्यान्तर से पहले दोनों ही टीम के खिलाडियों को दर्जनों नजदीकी अवसर मिले। किसी भी टीम के खिलाड़ी मिले मौके को भुना पाने में असमर्थ रहे। मध्यान्तर होने तक दोनों ही टीमें गोलरहित रही। इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबलें में भी काफी काटें का मुकाबला देखने को मिला।मैंच के 52 वें मिनट में मुहम्मदपुर के खिलाडियों ने शानदार गोलकर टीम को 1 - 0 की बढ़त दिला दी।
इसके उपरांत शुरू मुकाबलें में पिछड़ रही खिजिरपुर ने मैच में वापसी के लिए काफी प्रयास किया। उनके किए गये हर हमलें बेकार साबित हुए। इसी दौरान मैच के 66 वें मिनट में एकबार फिर मुहम्मदपुर के खिलाडि़यों ने गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। जबकि मैंच में लगातार पिछड़ रही खिजिरपुर के खिलाडियों ने मैंच के 74 वें गोलकर जहाँ टीम का स्कोर 2-1 कर मैच में रोमांच भर दिय। वहीं यह गोल कर अपनी टीम को संजीवनी देने का काम किया।
इसी दौरान एक बार फिर मुहम्मदपुर के खिलाडियों ने विपक्षी टीम के खिलाडियों को चकमा देते हुए शानदार गोलकर टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। इसके बाद खिजिरपुर के खिलाडि़यों ने मैच के 84 वें मिनट में एकबार फुर गोलकर स्कोर 3-2 कर मैंच में रोमांच भर दिया। लगातार बढ़त कायम रखते हुए मुहम्मदपुर के खिलाडियों ने मुकाबला समाप होने तक स्कोर को बरकरार रखते हुए यह सेमीफाइनल मुकाबला 3-2 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।