गाजीपुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 455 जोड़ों ने लिए फेरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत 455 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। शहर के नवीन स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान 455 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम में यूपी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे। इस समारोह में सम्मिलित जोड़ों का जहां पूरे रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। वहीं योजना के तहत उन्हें लाभ प्रदान किये गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद मंत्री रविन्द्र जायसवाल बजट पर आयोजित संगोष्ठी में शिरकत किया।
बजट से हर वर्ग को मिलेगा लाभ
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बजट पर विपक्षी दलों के बयान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पड़ोसी देश से प्रभावित है। विपक्षी दलों के लोग वो भारत मे रहते है। लेकिन उन्हें पाकिस्तान का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आटे के लिए युद्ध हो रहा है। जबकि हमारा देश विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने रोडवेज बसों के किराए में वृद्धि पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव को इन्वेस्टर समिट में 27 लाख करोड़ के निवेश से नाराजगी है। वो चाहते हैं कि देश-प्रदेश गरीब रहे, लोग सड़क पर रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार एक वर्ष का बजट बनाती थी। लेकिन इस सरकार ने 25 वर्षों के मद्देनजर बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में दिव्यांगों को ई-ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ट्राई-साईकिल का वितरण किया गया। शहर के नवीन स्टेडियम में एक कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों को ई ट्राई साईकिल बांटी गई। कार्यक्रम में यूपी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 100 दिव्यांगों को ई-ट्राई साईकिल प्रदान की।