Today Breaking News

गाजीपुर में मोबाइल की लाइट में डॉक्टर ने लिखी दवा, CHC इंचार्ज ने कहा- तकनीकी खामियों से गयी लाइट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने का दावा किया जा रहा है। इस बीच मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के दिन डॉक्टर को महिलाओं की जांच और प्रेस्किप्शन लिखने के लिए मोबाइल की लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की माने तो ऐसा बेहद कम वक्त के लिए हुए।

दरअसल शासन के निर्देश पर महीने की 9 और 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें क्षेत्र की आई हुई महिलाओं की प्रेग्नेंसी की जांच के साथ ही डॉक्टर परामर्श दिया जाता है।

इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नीरज मौर्या की ओर से महिलाओं को देखा जा रहा था। देखने के साथ ही डॉक्टर मरीजों को रेफर भी कर रही थीं। इसी दौरान लाइट चली गई। कमरे में पूरा अंधेरा फैल गया। महिलाओं ने अपना मोबाइल का टॉर्च जलाया। जिसके बाद डॉ. नीरज कुमारी मौर्या की ओर से महिलाओं की जांच एवं इलाज आदि जारी रखा गया।


सीएचसी इंचार्ज डॉ. आशीष राय ने बताया कि इन्वर्टर का फ्यूज उड़ जाने के कारण थोड़ी वक्त कमरे में अंधेरा रहा। 5-7 मिनट के अंतराल में ही इन्वर्टर के फ्यूज को ठीक कर लिया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर इन्वर्टर के साथ ही जनरेटर की भी सुविधा है। जनरेटर चलाने की आवश्यकता इसलिए नहीं पड़ती है कि विद्युत बहुत कम समय के लिए होता है। डॉक्टर राय ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट में अगर अंधेरे में उपचार किये जाने का दावा निराधार हैं। टेक्निकल खामी के कारण कुछ समय तक बिजली में समस्या थी।

एसीएमओ डॉ. उमेश ने बताया कि मुहम्मदाबाद सीएससी पर सभी कमरों में इन्वर्टर बैकअप की सुविधा है। साथ ही साथ केंद्र डीजल जनरेटर भी उपलब्ध है।
'