फीस न जमा करने पर शारदा चिल्ड्रन पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र को डंडे से पीटा, आंख में धंसा चश्मा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के एक स्कूल में फीस नहीं जमा होने से टीचर ने 10वीं के छात्र की पिटाई कर दी। छात्र की आंख में गंभीर चोट आई है। उसका चश्मा टूटकर बांईं आंख में धंस गया है। इससे वह देखने में असमर्थ हो गया है। छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह रोता हुआ दिखाई दे रहा है।

परिजन जब छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे तो हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया है। परिजन अभी वाराणसी में ही हैं। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं, स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि टीचर की गलती से छात्र को चोट लगी है। फिलहाल, जिलाधिकारी ने जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है।

आंख में चोट लगने के कारण आंख डैमेज हो गई

मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पर शारदा चिल्ड्रन पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित है। नायकडीह गांव का रहने वाला रोहित प्रजापति शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है। जानकारी के मुताबिक, वह इस महीने का स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाया था।

इस बात को लेकर कॉलेज के शिक्षक ने उसे जमकर पीटा। पिटाई के दौरान छात्र का चश्मा टूटकर एक आंख में धंस गया, जिससे उसकी एक आंख में गंभीर चोट आई है। साथ ही चेहरे पर भी चोट के निशान हैं।इस घटना का वीडियो किसी स्टूडेंट ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

परिजन छात्र को वाराणसी लेकर गए

वहीं, छात्र रोहित ने कहा, "आर्ट (कला) की क्लास थी। टीचर पूछ रहे थे कि किसकी फीस जमा है, किसकी नहीं। मेरी फीस नहीं जमा थी तो मुझे पीट दिया। हाथ से चेहरे पर चाटे मारे। सिर झुकाकर भी पीठ पर पीटा। मैंने चश्मा पहन रखा था, इसलिए पिटाई के दौरान ही चश्मे का शीशा टूटकर बाईं आंख में धंस गया।"

छात्र का वीडियो किसी साथी ने ही बना लिया था। रोहित जब स्कूल से घर पहुंचा तो परिजन अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रोहित की आंख में ज्यादा चोट आई है। कर्निया में शीशा चला गया है। हालांकि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

प्रिंसिपल ने स्कूल की गलती मानी है

इस मामले में प्रिंसिपल बृजेश कुशवाहा ने कहा कि बच्चे क्लास में शोर-शराबा कर रहे थे। इस दौरान टीचर ने उन्हें शांत करने के लिए डंडे से पीटा। इसमें सभी बच्चों को पीटा गया। इसी बीच गलती से रोहित को डंडा लग गया और आंख में चोट आ गई। हालांकि, रोहित की आंख में पहले से तकलीफ थी, इसलिए उसकी हालत इतनी खराब है।

इस मामले में डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि छात्र को इस तरीके से पीटना निंदनीय है। इसमें जरूर एक्शन लिया जाएगा। जांच के बाद वह स्कूल प्रबंधन से बात कर टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। 

 
 '