Today Breaking News

गाजीपुर में कलेक्ट्रेट पर लोगों का हंगामा:बोले- कम राशन देने का विरोध करने पर धमकाता है कोटेदार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से कम राशन मिलने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्ड धारकों का आरोप है कि राशन की दुकान से निर्धारित मात्रा से काफी कम राशन वितरित किया जा रहा है। मामला मनिहारी ब्लॉक के सौरी गांव का है।

ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग कोटेदार कई महीनों से उन्हें निर्धारित मात्रा से काफी कम राशन वितरित कर रहा है। ग्रामीणों के शिकायत करने पर कोटेदार ने मारपीट भी की। फिलहाल जिला आपूर्ति विभाग ने मामले की जांच का निर्देश दिया है।

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

ग्रामीण अश्वनी कुमार ने बताया कि गांव में लगभग 600 कार्डधारक है। कोटेदार द्वारा लंबे समय से निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने लिखित रूप में इसकी कई बार शिकायत की, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं शिकायत करने पर कोटेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए कार्ड धारकों से मारपीट भी की जाती है।

जिला पूर्ति अधिकारी बोले-दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि इस मामले में कुछ दिन पूर्व सप्लाई इंस्पेक्टर जांच करने गए थे। जांच के दौरान दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए थे। इसकी सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी को भी दी गई है। पर्याप्त पुलिस फोर्स मिलने के बाद गांव में पहुंचकर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'