गाजीपुर एसपी ने थाने के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत नगसर थाने में नवनिर्मित मुख्य द्वार व चाहरदीवारी का पुलिस अधीक्षक ओंमवीर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरांत एसपी ने थाने के मेस, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह आदि का भी निरीक्षण किया। थाने को सुरक्षा की दृष्टिगत चारों तरफ से बाउंड्री वाल करने का निर्देश दिया।
एसपी ओंमवीर सिंह ने थाना के विस्तार के लिए प्रयास करके जमीन व संसाधन का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत एसपी पुलिस कर्मियों संग थाने में अपराध समीक्षा के दौरान क्षेत्र के हीरोइन तस्करों के साथ ही होने वाले बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने का सख्त निर्देश दिया ।
थाना परिसर में अपराध समीक्षा के दौरान एसपी ने हलका व बीटवार सम्बन्धित पुलिस कर्मियों से जानकारी ली। निर्देशित किया कि जमानत से छूटकर आए आरोपितों पर पैनी निगाह रखी जाए। साथ ही शातिर व संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जाए।
एसपी ने हिदायत दिया कि कानून व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कहा कि समय-समय पर वाहनों की चेकिंग की जाए। थाने में आने वाले फरियादियों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। इसके उपरांत एसपी ने मौजूद ग्रामीणों व अन्य गणमान्य लोगों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। एसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखे है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नगसर विजयशंकर राय, क्षेत्राधिकारी जमानिया विजय आनन्द शाही, एस पी ग्रामीण अभिषेक भारती, थानाध्यक्ष आनन्द कुमार भारती, श्रीप्रकाश तिवारी, त्रिलोकी मिश्र, अरुण सिंह, मोसिम, शिवांश तिवारी, कृपाशंकर राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।