Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का खेल बदस्तूर जारी, 5 पांच के खिलाफ FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल के छात्रों की विज्ञान एवं दूसरी पाली में इंटर की जीव विज्ञान एवं गणित की परीक्षा आयोजित हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सामूहिक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।

विभिन्न केंद्रों पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन छात्रों को पकड़ा गया। इस संबंध में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मरदह क्षेत्र के गांधी इंटर कालेज सिंगेरा में हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक छात्र को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा। एसडीएम कासिमाबाद वीरबहादुर यादव के निर्देश पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सचल दल प्रभारी की टीम, आंतरिक सचल दल एवं केंद्र व्यवस्थापक द्वारा संयुक्त रूप से जखनिया क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र की जांच में एक परीक्षार्थी के स्थान पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। सचल दल की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की जांच की गई, जिसमें वह फर्जी पाया गया।

जांच के दौरान ही परीक्षार्थी भाग गया। टीम के प्रभारी बीएसए ने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षार्थी एवं अज्ञात व्यक्ति के प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। जबकि जखनिया तहसील क्षेत्र के ही एक अन्य केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे छात्र को पकड़ लिया गया। केंद्र व्यवस्थापक की तरफ से उसके खिलाफ तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

'