गाजीपुर में काजल हत्याकांड में खुलासा, पति ने साथियों संग मिलकर गला दबाकर की थी हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लार्ड कार्नवालिस मकबरे के पास बीते दिनों हुई हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 तमंचा और 1 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बीती 5 फरवरी को लार्ड कार्नवालिस पार्क के आगे एक महिला की हत्या करके उसकी लाश और स्कूटी को फेंक कर हादसे का रूप दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला सामने आने पर संदिग्ध घटना का अनावरण करने के लिए थाना कोतवाली और सर्विलांस की सयुंक्त टीम लगाई गई थी।
पहली शादी को लेकर परिवार में रहता था तनाव
तफ्तीश के बाद हत्या की वारदात सामने आई और पुलिस ने दो आरोपियों प्रिंस सिंह उर्फ लड्डू और राकेश कुमार केसरी को महराजगंज रेलवे क्रासिंग तिराहा के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशुतोष दुबे और महिला प्रेमी-प्रेमिका थे। कुछ साल पहले शादी भी कर लिए थे। इसके बाद परिवार के दबाव में आशुतोष की दूसरी शादी भी हो गई। पहली शादी को लेकर परिवार में तनाव रहता था।
पत्नी को मारने की बनाने लगा योजना
दूसरी पत्नी के घर वालों ने इसी बात को लेकर आशुतोष पर मुकदमा भी किया था। तभी से आशुतोष पहली पत्नी को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा। इस काम में अपने दो साथियों को शामिल कर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हम लोगों के गांव के ही रहने वाले आईटीबीपी जवान आशुतोष दूबे की महिला प्रेमिका थी।
दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज
दोनों ने शादी भी कर ली थी। आशुतोष की पहली पत्नी को 5 फरवरी को शाम को सम्राट ढाबा के आगे बुलाया था। तब वह अपनी स्कूटी से आई। हम लोगों ने उसको अपनी काले रंग की स्कार्पियों पर बैठा लिया था।
फिर तीनों लोगों ने मिल कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। यह भी बताया गया कि मृतका का 30 लाख का बीमा था। जिस कारण हत्या को हादसा दिखाया गया। जिससे उसको पैसा भी मिल सके। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।